जमीन के लिए बड़े भाई पर छोटे भाई को गायब करने का आरोप
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
सैयदराजा थाना के सुनडेहरा गांव निवासी सोनी और धन कुमारी ने अपने बड़े भाई पर संपत्ति के लिए छोटे भाई को गायब करने का आरोप लगाया है। एसपी को प्रार्थना पत्र देने के साथ ही अब सीएम पोर्टल पर शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
सुनडेहरा गांव निवासी चंद्रमा चौहान की पुत्री सोनी और धन कुमारी ने बताया कि उसके पिता की मौत तीन वर्ष पहले हो चुकी है। चार बहन और दो भाई में तीन बहनों की शादी हो चुकी है। बड़ा भाई अलग रहता है। पिता की मौत के बाद मंद बुद्धि छोटे भाई राजेश को अपने साथ ले गया। दस जनवरी 2024 से उसका भाई राजेश गायब है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। थाने पर शिकायत करने पर भाई के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई लेकिन खोजबीन में पुलिस हीलाहवाली कर रही है। आरोप लगाया कि संपत्ति के लिए बड़े भाई ने ही छोटे भाई को गायब कर दिया है।