हैदराबाद दुष्कर्म पर आदमी पार्टी ने निकाला कैंण्डल मार्च-
चंदौली, बनारस।
आम आदमी पार्टी चंदौली के कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद में हुई वीभत्स बलात्कार एवं हत्या के विरोध में रविवार की शाम 6 बजे सुभाष पार्क से शास्त्री पार्क तक कैंडल मार्च निकाला।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुभाष पार्क से जी टी रोड होते हुए परमार कटरा ,गल्ला मंडी, काली मंदिर होते हुए शास्त्री पार्क के बाहर जाकर के अपना कैन्डल मार्च बाद समाप्त किया और एक श्रद्धांजलि सभा की ।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिला मीडिया प्रभारी संतोष कुमार पाठक “एडवोकेट” ने कहा कि देश में अभी भी महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्या जैसे जघन्य घटनाएं हो रही हैं, आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार महिला अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए एक बड़ा आंदोलन चलाया, उन्होंने आमरण अनशन किया और अपने प्राण की बाजी लगा दी ,तब जाकर के केंद्र सरकार ने मासूम बालिकाओं के बलात्कारियों को फांसी की सजा का कानून बनाया।
लेकिन अभी भी उस कानून का डर बलात्कारियों में नहीं है, बलात्कार और हत्या की घटनाएं देश से बराबर आ रही हैं, हैदराबाद में डाक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ जो जघन्य अपराध हुआ, वह बेहद भयावह है, उसके दोषी को फांसी से कम कोई भी सजा नहीं होनी चाहिए ।
इस अवसर पर प्रभाकर वर्धन ने कहा कि बलात्कार के अपराधियों को सरेआम फांसी पर झूला देना चाहिए ,तब ऐसे अपराधियों के मन में डर बैठेगा। वही राजकुमार यादव ने कहा कि बलात्कार की घटनाएं देश से बराबर हो रही हैं हर दिन कहीं न कहीं से सूचना आती है कि बलात्कार जैसी वीभत्स घटना हुई है, बलात्कारी को सभ्य समाज में जीने का हक नहीं है ।
कला प्रसाद सोनकर ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा से यह मांग करती रही है कि बलात्कारियों को फांसी से कम कुछ नहीं होना चाहिये । डाक्टर दयाराम ने कहा कि बलात्कार हमारे समाज की एक बहुत बड़ी बुराई है इसको किसी भी हालत में दूर करना ही होगा।
इस अवसर पर सुभाष पार्क में आम लोगों ने आम आदमी पार्टी के के कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धांजलि दी और साथ ही कैन्डल मार्च के बाद शास्त्री पार्क के बाहर भी श्रद्धांजलि सभा की गई व लोगों ने श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर कला प्रसाद सोनकर, संतोष पाठक “एडवोकेट”, प्रभाकर वर्धन, दयाराम, राजकुमार यादव,मोहम्मद सुलेमान ,प्रवीण चौबे ,महेंद्र कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।