‘जिंदा भूत’ जिन्हें छूने से हो जाती है मौत, जानें पूरा रहस्य-
भूत-प्रेत के बारे में तो आप सबने सुना होगा। कुछ लोग भूतों के होने पर यकीन करते हैं, तो वहीं कुछ इसे केवल एक अफवाह मात्र ही मानते हैं.इसको लेकर लोगों की अलग-अलग राय है. आज हम आपको भूतों से जुड़ी एक ऐसी ही अजीब जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर ‘जिंदा भूत’ पाए जाते हैं. जी हां, यह सच है!
पश्चिम अफ्रीका में एक ऐसा देश है, जहां से अफ्रीकी काले जादू वूडू की शुरुआत हुई थी. इस देश का नाम बेनिन है। बेनिन में ‘इगुनगुन’ नाम की एक सीक्रेट सोसायटी रहती है. जिसके सदस्यों को ‘जिंदा भूत’ कहा जाता है.
बताया जाता है कि, अगर इगुनगुन किसी अन्य इंसान को छू लिया, तो वह व्यक्ति तो तत्काल मरेगा ही, साथ ही इगुनगुन की भी मौत हो जाएगी. इगुनगुन लबादा ओढ़ते हैं और साथ ही ढेर सारे रंग-बिरंगे कपड़े पहनते हैं. ये हमेशा अपने चेहरे को ढंके रहते हैं, ताकि इनकी पहचान छुपी रहे.
इगुनगुन का मुख्य काम ग्रामीणों के आपसी विवादों में फैसला सुनाना होता है। ऐसा मानना है कि इन पर मृत पूर्वज ‘आते’ हैं और इनके जरिये अपनी राय देते हैं। इसलिए इगुनगुन का फैसला ईश्वर का संदेश और अंतिम माना जाता है.
अगर गांव में कोई विवाद हुआ है, तो उसको सुलझाने के लिए एक से ज्यादा इगुनगुन बैठते हैं। ये बहुत ऊंचे स्वर और अस्पष्ट शब्दों में बोलते हैं.
इगुनगुन बाहर अकेले नहीं निकलते, इनके साथ कुछ माइंडर, यानी चेतावनी देने वाले लोग भी होते हैं। ये भी उनकी ही सोसायटी के सदस्य होते हैं। उनके हाथों में छड़ी होती है।, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इगुनगुन से टच होने से भी व्यक्ति और इगुनगुन, दोनों की मौत हो जाती है.
इसलिए ये माइंडर लोगों और इगुनगुन के बीच एक निश्चित दूरी बनाकर चलते हैं। यहां तक कि इगुनगुन कहीं बैठकर आराम भी करते हैं, तो माइंडर पहरा देते रहते हैं। इनके ग्रुप के साथ ढोल-नगाड़े बजाने वाले लोग भी होते हैं। इगुनगुन ढोल की थाप पर डांस भी करते हैं.
इगुनगुन कभी अपनी वास्तविक पहचान नहीं बताते। इगुनगुन के स्पर्श से मौत होने का डर इतने गहरे तक है कि लोग अनजाने में टच हो जाने पर भी दहशत में आ जाते हैं.