अ. भा. कायस्थ प्रेरणा संघ, सूरत द्वारा श्री चित्रगुप्त जन्मोत्सव समारोह का हुआ आयोजन
अखिल भारतीय कायस्थ प्रेरणा संघ सूरत गुजरात ओर से श्री चित्रगुप्त जन्मोत्सव एवं कायस्थ मिलन समारोह का आयोजन सोमवार को हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष महोदय ने श्री चित्रगुप्त जी कथा से समारोह की शुरूआत की. वहीं विद्या भूषण सिन्हा ने डॉ. गजेंद्र प्रसाद का जीवन परिचय दिया।
और उपेन्द्र श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद और हेमंत श्रीवास्तव ने लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन परिचय दिया. कायस्थ प्रेरणा संघ सूरत के संस्थापक सेमन श्रीवास्तव ने समाज को संबोधित करते हुए दहेज मुक्ति, नशा मुक्ति, द्वेष मुक्ति का संकल्प लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष जयकेश श्रीवास्तव, हेमंत श्रीवास्तव, उपेन्द्र श्रीवास्तव, मनोज सिन्हा, अशोक श्रीवास्तव, अंशू श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव सचिव मौजूद रहे। मंच संचालन सचिन श्रीवास्तव और ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।
खबर- ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना