जानिए! कैसे व्हाट्सएप के जरिए दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अमेजन के मालिक जेफ बेजोस का फोन किया गया हैक

अमेजॉन के सीईओ और वाशिंगटन पोस्ट के मालिक जेफ बेजोस के मोबाइल फोन को हैक कर लिया गया। ब्रिटेन के अखबार द गार्जियन ने यह दावा किया कि जेफ बेजोस का फोन सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने किया था।
कौन है जेफ बोजेस?
जेफ बेजोस अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट का मालिक हैं, जिसके पत्रकार जमाल खशोगी की सऊदी एजेंट्स ने हत्या कर दी। एक रिपोर्ट में यह कहा गया कि सलमान के सलाहकार सऊदी अल खतानि की एक हैकिंग कंपनी में 20 फीसदी हिस्सेदारी है।
ऐसे किया गया जेफ बेजोस का फोन हैक-
नवंबर 2017 में सऊदी अरब ने स्पाई सॉफ्टवेयर पेगासस-3 को खरीदा। इसे एनएसओ ग्रुप ने बनाया है।
4 अप्रैल 2018 को डिनर पार्टी में बेजॉस और मोहम्मद बिन सलमान मिले। दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए।
1 मई, 2018 को सलमान के व्हाट्सएप से बेजोस के अरबी-स्वीडिश झंडे वाला वीडियो भेजा गया। जांच एजेंसी एफटीआई कंसल्टिंग का मानना है कि इसी ने बेजोस के आईफोन हैक किए। फाइल भेजे जाने के 24 घंटे बाद ही फोन ने डेटा भेजना शुरू किया।
2 अक्टूबर 2018 को जमाल खशोगी की हत्या की गई थी।
8 नवंबर 2018 को सलमान ने सलमान ने बेजोस को एक मीम भेजी थी। जिसमें था- महिलाओं से बहस करना वैसा ही है कि आप किसी सॉफ्टवेयर का एग्रीमेंट पढ़ रहे हों।