78घंटे से लापता वायुसेना विमान का सर्च ऑपरेशन जारी -ग्रामीणों ने काले धुएँ को देखा-

0

भारतीय वायु सेना का रूस निर्मित एएन -32 परिवहन विमान सोमवार दोपहर असम के जोरहाट से उड़ान भरने के करीब 33 मिनट बाद लापता हो गया। विमान में 13 लोग सवार थे। विमान ने जोरहाट से दोपहर 12 बजकर 27 मिनट पर अरुणाचल प्रदेश के शि – योमी जिले के मेनचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी थी। करीब एक बजे उसका जमीनी नियंत्रण से संपर्क टूट गया।

वायुसेना का बयान-

वायुसेना ने बयान में कहा , ‘दुर्घटना स्थल के संभावित स्थान को लेकर कुछ सूचनाएं मिली है। हेलिकॉप्टरों को उस जगह पर भेजा गया था। हालांकि , अभी तक कोई भी मलबा नहीं देखा गया है।’ विमान में चालक दल के आठ सदस्य और पांच यात्री सवार थे। लापाता विमान का पता लगाने के लिए वायुसेना भारतीय थलसेना के साथ – साथ विभिन्न सरकारी एजेंसियों की मदद ले रही है। 

एएन -32 रूस निर्मित वायुयान है और वायुसेना बड़ी संख्या में इन विमानों का इस्तेमाल करती है।  यह दो इंजन वाला ट्रर्बोप्रॉप परिवहन विमान है। अधिकारियों ने कहा कि मेनचुका एडवांस्ड लैंडिंग  ग्राउंड चीन की सीमा से ज्यादा दूर नहीं है। यह करीब 35 किलोमीटर दूर है।    

सर्च ऑपरेशन जारी – 

लापता विमान का पता लगाने के लिए वायुसेना ने दो एमआई -17 हेलिकॉप्टर के अलावा सी -130 जे और एएन -32 विमान लगाया है जबकि थल सेना ने अत्याधुनिक हल्के हेलिकॉप्टर (एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर) तैनात किए हैं। वायुसेना ने कहा, ”रातभर ‘सर्च अभियान जारी रहेगा है।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि उन्होंने इस बारे में वायुसेना के उपप्रमुख से बात की है और वे इन यात्रियों के सुरक्षित रहने की कामना करते हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा , ‘कुछ समय से लापता वायु सेना के एएन -32 विमान के संबंध में भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया से बातचीत की। उन्होंने मुझे वायुसेना के इस लापता विमान को लेकर उठाये गए कदमों की जानकारी दी। मैं इसमें सवार सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिये प्रार्थना करता हूं।’

ग्रामीणों ने काला धुंआ देखा – 

ITANAGAR: Tribal villagers had seen “thick black smoke” originating from a mountain towards Molo village in Arunachal Pradesh on Monday after an32 aircraft of the IAF lost contact with the ground staff on Monday afternoon.

 

“… three persons of Tumbin village stated that on that day and time they saw thick black smoke which was originating from a mountain about 7-8 km towards Molo village,” chief minister Pema Khandu said on Thursday.

He said the statements of the villagers were being verified.

Three search parties – including one from Shi-Yomi district and one from the Army, were trekking to various possible locations to look for the aircraft.

 

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x