आनवी रावत ने अपनी बहुमुखी टैलेंट से हासिल किया अपना मुकाम

0
प्रतिभाएं जन्म से ही नज़र आने लगती है जिन्हें लगातार अभ्यास व मेहनत से और अधिक परिष्कृत किया जा सकता है। आज हम आपको ग्वालियर मध्यप्रदेश की ऐसी ही बाल प्रतिभा से परिचय करा रहे है जो अपने टेलेंट के कारण राष्ट्र भर में जानी जाती है।
    केंद्रीय विद्यालय कक्षा 6 में पढ़ने वाली ग्वालियर की प्रतिभाशाली 11 वर्षीय छात्रा आनवी रावत को कौन नहीं जानता ? जिसने अपने बहुमुखी टैलेंट से अपना एक अलग ही मुकाम हासिल किया, चाहे नृत्य हो, मॉडलिंग हो, एक्टिंग हो या योग हर क्षेत्र में अपना बहुमुखी टैलेंट से 700 से भी अधिक स्टेज परफॉर्मेंस कर चुकी है l  इसके अलावा पढ़ने साथ-साथ पेंटिंग, कुकिंग,गार्डनिंग का शौक है l 5 साल से अपने गुरु डॉ.मोनिका श्रीवास्तव से कथक की शिक्षा प्राप्त कर रही है,और एक्टिंग की शिक्षा एक्टिंग गुरु शुभांग दीक्षित जी के द्वारा ली l
 आनवी का जन्म तानसेन व संगीत की ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में 02 जुलाई 2009 को हुआ, जिनकी माता श्रीमती ज्योति रावत एक कुशल ब्यूटीशियन व पिता श्रीअभिलाष रावत एक योग शिक्षक हैं l म्यूजिक और डांस का संबंध बचपन से ही था, जब छ:माह की थी,म्यूजिक चलने पर अपने दोनों पैरों को हिलाते हुए सिर के पीछे तक ले जाती थी l जब 2 वर्ष की थी, एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपने पिता की गोद में डांस करते-करते स्टेज तक जा पहुंची और जब तक कार्यक्रम चला बिना रुके 3 घंटे तक डांस करती रही,और कार्यक्रम के आयोजकों ने बिना प्रतिभागी होने के बावजूद 100 रूपये प्रोत्साहन के रूप में दिए, जो मेरे लिए बहुत बड़ा पुरूस्कार था l यहीं से मेरा डांस का सफर शुरू हुआ l मेरे पिताजी मुझे आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते रहते है l जहां भी मेरी परफॉर्मेंस होती है, मेरे साथ हमेशा रहते हैं l 3 वर्ष की आयु में मैंने अपना पहला डांस कंपटीशन गणेश उत्सव में भाग लिया इस कंपटीशन में 12 साल के तक बच्चों ने भाग लिया था l जिसमें मुझे प्रथम स्थान मिला और नन्ही परी का खिताब मिला l 3 वर्ष की आयु में ही अपने स्कूल की मिस डॉन बॉस्को 2012 बनी व योग के क्षेत्र में भी 3 वर्ष की आयु में जिला स्तरीय योग कंपटीशन में मुझे कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश प्रदेश सरकार श्री प्रद्युमन सिंह तोमर जी के द्वारा गोल्ड मेडल मिला और 6 वर्ष की आयु में मुझे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन की ओर से अपने नृत्य की प्रस्तुति देने के लिए भोपाल बुलाया गया l शाम के 6:30 बजे थे,भोपाल के रविंद्र भवन में मेरे नृत्य की प्रस्तुति माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के सामने हुई  l जैसे ही मैंने अपने नृत्य की प्रस्तुति दी तो,उनके मुख से निकला अद्भुत और सौंदर्यता की परिकाष्ठा कहते हुए अचानक ही वह लगभग 4 फुट ऊंचे मंच में जंप मार कर कूद गए और मुझे गोदी में  उठाते हुए पुरस्कार के रूप में 25000 रुपए देने की की घोषणा कर दी,जो मेरे जीवन का एक सुनहरा पल व बहुत बड़ी उपलब्धि थी l
नृत्य – 
नृत्य के क्षेत्र में जिला, राज्य, राष्ट्रीय स्तरीय व दूरदर्शन दिल्ली भोपाल,  केंद्रीय विद्यालय संगठन संभाग भोपाल के द्वारा एकल शास्त्रीय नृत्य, सिंधिया म्यूजियम, संस्कार भारती, लायंस क्लब, रोटरी क्लब,जेसीआई, ग्वालियर व्यापार मेला, बाल-उत्सव, एसके न्यूज़ जश्न ए आजादी, इसके अलावा आगरा, झांसी, दतिया,उज्जैन,   इंदौर,भोपाल दुर्ग,पंचकूला,बेंगलुरु, दिल्ली,मुंबई आदि में अपनी प्रस्तुति दी l जवाहर बाल-भवन भोपाल व संभागीय बाल भवन महिला एवं बाल विकास के द्वारा एकल नृत्य,    बाल-भवन बेंगलुरु में नृत्य के क्षेत्र में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर के ग्वालियर व प्रदेश का नाम रोशन किया l  स्वास्थ्य विभाग जिला ग्वालियर पी.सी एवं पी.एन डी.टी बेटी बचाओ जिला ग्वालियर के द्वारा उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए  नगरीय विकास एवं आवास  मंत्री मध्य प्रदेश शासन कि मंत्री श्रीमती माया सिंह जी के द्वारा व ग्वालियर कलेक्टर श्री राहुल जैन जी के द्वारा 2017-2018 में सम्मानित किया गया l इसके साथ-साथ ईश्वर टीवी पर डांस का रियलिटी शो डांस मास्टर इंडिया सीजन -2 की विजेता रही  l (2019) स्कूल ऑफ आर्ट एंड कल्चर गोंदिया महाराष्ट्र के द्वारा प्रयास इंटरनेशनल अनुदान अवार्ड 2019 उज्जैन में कला- वैभव, कला- अंकुर, कला-रतन और कलामणि,.जय हो नेशनल अवार्ड 2019 अभिनेता देव शर्मा व अनुपम झा (सज्जन सिंह) जी के द्वारा सम्मानित  ( दिल्ली) ऑल इंडिया नेशनल डांस फेस्टिवल नाट्य नरतन 2019 प्रथम स्थान (कत्थक) दुर्ग छत्तीसगढ़, नृत्य-वैभव नेशनल अवार्ड 2020 नेशनल क्लासिकल डांस एकेडमी कर्नाटका के द्वारा
एक्टिंग-
एक्टिंग के क्षेत्र में भी जेसीआई ग्वालियर के द्वारा पापा की परी कंपटीशन 2017 में विजेता बनी l इसके साथ ही दुनिया का पहला नाट्य रियलिटी शो दऑफ टैलेंट मेंअपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने को अवसर   मिला l जिसमें मैं आज़ादियां और पहचान एपिसोड में नजर आई जज के रूप में कोरियोग्राफर सलमान यूसुफ खान, इस्माइल दरबार,और मुग्धा गोडसे, एंकरिंग में अभिनेता राहुल देव इसके निर्देशक जुड़वा भाई पराग और प्रयास थे l
मॉडलिंग-
मॉडलिंग के क्षेत्र में भी अपने स्कूल में मिस डॉन बॉस्को 2012, मिनाले फैशन शो 2015 फर्स्ट रनर अप,  सिंहराज फैशन शो 2016 विनर ,नई दुनिया किड्स कार्निवाल 2017 विनर,रेड कारपेट किड्स फैशन शो लिटिल आइकन 2017  विनर चंडीगढ़ व कूल दिवा चंडीगढ़, रूबरू मिस इंडिया किड्स जूनियर फाइनलिस्ट 2017 नई दिल्ली
योग-
योग के क्षेत्र में भी नेशनल में एक स्वर्ण पदक,एक कांस्य पदक व इंटरनेशनल में एक सिल्वर पदक मिला l नेशनल योग प्राइड अवार्ड मथुरा 2018 में मिला l मेजर ध्यानचंद राज्य स्तरीय अवॉर्ड दो बार ( योग 2018, 2019)  में मिला l
ब्रांड एंबेसडर व ब्रांड आइकन – 
1. ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ 2016 से
2.ब्रांड एंबेसडर बेटी है,तो कल हैं सामाजिक संस्था 2016 से
3.गुडविल एंबेसडर योग स्पोर्ट्स फेडरेशन इंडिया 2019 देहरादून
4.ऑन टाइम वर्ल्ड मीडिया ब्रांड आइकन 2019-2020
5.भारत मिशन 100 करोड़ वृक्षारोपण 2019 से   
6.मैक्स लिटिल आइकन 2019.
आदि कई सम्मान से सम्मानित है।
____डॉ. राजेश पुरोहित

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x