Apex Legends-PUBG को चुनौती देने आ गया है Apex Legends, जानें –

0
  • इसे PUBG की तरह ही बेहतर गेमप्ले और ग्राफिक्स के साथ बनाया गया है। कई मायनों में Apex Legends PUBG को चुनौती दे रहा है।
  • आइए, जानते हैं इस गेम से जुड़ी 5 महत्वपूर्ण बातों को
  • Apex Legends को कॉन्सोल और कम्प्यूटर पर खेला जा सकता है। इसके अलावा यह गेम PUBG की तरह ही फ्री टू प्ले है। इसे आप Sony PlayStation 4 और Xbox One के अलावा पर्सनल कम्प्यूटर पर खेल सकते हैं।
  • Apex Legends का गेम प्ले टाइटनफॉल यूनिवर्स की तरह ही डेवलप किया गया है। यह पहले की तरह ही टाइटनफॉल फैनबेस पर काम करता है।
  • PUBG और Fortnite की तरह ही Apex Legends में भी आपको दिए गए सेट ऑफ प्लेयर्स में से किसी एक को चुनना होगा। Apex Legends के कुल 8 कैरेक्टर्स हैं जिसमें बैंगलोर एक प्रोफेशनल सोल्डर है जो स्मोक लॉन्चर और थंडर को जेनरेट कर सकता है। इसके अलावा एक कैरेक्टर ब्लडहाउंड है जो कि एक टेक्निकल ट्रैकर है।
  • इन कैरेक्टर्स का चुनाव करने के बाद दो प्लेयर्स मिलकर एक स्क्वॉड क्रिएट कर सकते हैं।
  • इस गेम का सीजन मार्च से शुरू होगा। Fortnite की तरह Apex Legends प्लेयर्स किसी भी नए कैरेक्टर को अनलॉक कर सकता है। इसमें आपको फ्रेश विपन नए सीजन में मिलेगा। 

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x