Bangladesh: झुग्गियों में आग लगने से आठ लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल-
ढ़ाका-
बांग्लादेश में चटगांव के बंदरगाह में रविवार को आग लगने से 200 से अधिक झुग्गियों जलकर राख हो गईं । इस हादसे में आठ लोगों के मरने और 50 से अधिक लोग घायल होने की खबर है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।
जानकारी के अनुसार आग लगने के समय झुग्गी वाले सो रहे थे। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह आग लगने के कारण पता नहीं चल सका है। शॉर्ट सर्किट इसका कारण हो सकता है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।
बता दें कि बांग्लादेश में सुरक्षा नियमों काफी अनदेखी देखने को मिलती है। हर साल ऐसी ही दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोगों की जान चली जाती हैं। 2013 में, राणा प्लाजा कारखाने में हुए हादसे में 1,100 से अधिक मजदूरों की मौत हो गई थी।