इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा
सीतापुर से मोनू कश्यप की रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी द्वारा जनपद में चलाये चलाये जा रहे अभियान में जनपद के पुरस्कार घोषित सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये क्राइम ब्रांच व् जनपद के सभी थानों की अलग अलग टीम बनाकर गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे ।जिस क्रम में महेन्द्र प्रताप चौहान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी तथा अखंड प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी लहरपुर के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच टीम को लगाया गया जिसमे क्राइम ब्रांच टीम को बड़ी सफलता मिली है। थाना मछरेहटा के परसदा निवासी संदीप पुत्र शिव शंकर को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़ा गया अपराधी 2017 से हत्या के मामले में फरार चल रहा था।पकड़े गए, अपराधी पर ,एक दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज है।इस पर पुलिस ने 15000 हजार का इनाम भी द्योषित कर रखा था।