लापरवाही बरतने पर एस पी ने चंधासी चौकी इंचार्ज को हटाया
खबर चंदौली से
चंदौली में चंदासी चौकी इंचार्ज को कार्य में लापरवाही बरतने के एवज में पुलिस अधीक्षक चंदौली संतोष कुमार सिंह तत्काल तौर पर दंडित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार पांडेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय कोतवाली अंतर्गत चंदासी चौकी इंचार्ज थे। बुधवार को वल्लभभाई पटेल जयंती पर विधायी समाधिकार समिति उत्तर प्रदेश के सभापति लक्ष्मण आचार्य एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने लिए सकलडीहा जा रहे थे ।जाते समय वे चंदासी के भीषण जाम में फंस गए। उन्हें इस दौरान वहां पर पुलिस की कार्यशीलता बिल्कुल शिथिल दिखाई दी। लोगों की मानें तो सभापति लक्ष्मण आचार्य द्वारा इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक चंदौली से कर दी गयी । शिकायत के उपरांत पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने मनोज कुमार पांडेय को फौरी तौर पर लाइन हाजिर कर दिया। वहीं दूसरी तरफ अशोक कुमार तिवारी को चंदासी पुलिस चौकी का इन्चार्ज बना दिया।
सबसे बड़ी बात यह है कि जब आम जनता जाम में फसती है तो पुलिस अधीक्षक के कानों पर जूं नहीं रेंगती ।लेकिन मंत्री की गाड़ी जाम में जैसे ही फंसती है वैसे ही पुलिस के आला अधिकारी फौरी तौर पर तत्परता दिखाते हुए कार्यवाही करते हैं ।एक बार पुनः वही प्रक्रिया सबके सामने आयी जब सभापति महोदय की गाड़ी बुधवार को सकलडीहा जाते समय चंदासी की जाम में फंसी। फंसने के बाद पुलिस अधिकारी द्वारा लिया गया एक्शन दिखा।