उल्फा उग्रवादियों ने 5 को मौत के घाट उतारा
खबर आसाम से
असम में एक बार पुनः उल्फा उग्रवादियों ने हमला करके पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम में तिनसुकिया जिले के ढोला गाँव के पास में उल्फा उग्रवादी में घात लगाकर पहले तो 5 लोगों को अगवा कर लिया और उसके बाद गोलियों से भून दिया । इस घटना को अंजाम देने के बाद बाकायदा यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ आसाम ने स्वीकार किया कि उन्होंने ही अगवा करके 5 लोगों की हत्या की है ।उग्रवादी हमले के बाद सेना ने अपना सर्च ऑपरेशन चालू कर दिया है ।सेना के अधिकारियों ने जल्दी उग्रवादियों को पकड़ लेने का दावा किया जा रहा है।