जम्मू कश्मीर के भाजपा प्रदेश सचिव की गोली मारकर हत्या
खबर जम्मू-कश्मीर से
जम्मू कश्मीर में एक बार पुनः आतंकियों ने सिर उठाते हुए जम्मू कश्मीर के प्रदेश सचिव अनिल परिहार व अजीत परिहार की गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भाजपा के प्रदेश सचिव अनिल परिहार व अजीत परिहार जब अपने घर लौट रहे थे तो दो कि संख्या में हमलावर आतंकियों ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया और गोलियों से दोनों भाइयों को छलनी कर दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए ।
घटना घटने के बाद किश्तवाड़ में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं भाजपा के शीर्ष नेताओं ने अपने नेताओं पर आतंकी हमलावरो द्वारा हत्या किए जाने पर कड़ा रुख अपनाते हुए बयान दिया है कि उनके नेता की कुर्बानी व्यर्थ नही जाने दी जाएगी ।आतंकियों को न केवल जवाब दिया जाएगा बल्कि जो किया है उन्होंने उसको उसी प्रकार दंडित भी किया जाएगा।