जनपद:औरैया से योगासन स्पोर्ट्स के 9 प्रतिभागी प्रदेश स्तरीय जज प्रशिक्षण मिर्जापुर में करेंगे प्रतिभाग |

ब्यूरो रिपोर्ट – ए.के. सक्सेना (जिला-औरैया) :- औरैया का मान बढ़ा रहे जिले के लड़के और लड़कियां | आइये जानते है पूरी खबर –
योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएसन के जिला अध्यक्ष कृष्ण मोहन उपाध्याय ने बताया कि उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव रोहित कौशिक व प्रदेश कोऑर्डिनेटर पीयूष कांत मिश्रा के नेतृत्व में व नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के महासचिव डा0 जगदीश आर्य जी के मार्गदर्शन मैं आयोजित जज प्रशिक्षण कोर्स (Judges training Course 2023) का आयोजन होटल मिलन पैलेस मिर्जापुर में किया जा रहा है ।
जज प्रशिक्षण कोर्स (Judges training Course 2023) दो चरणों में आयोजित किया गया । प्रथम चरण ऑनलाइन 14, 15, 16 अप्रैल को हुआ था जबकि द्वितीय चरण ऑफलाइन फिजिकली प्रशिक्षण 22, 23, 24 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा ।
इस राज्य स्तरीय प्रशिक्षण में पूरे उत्तर प्रदेश के लगभग 175 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे । योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जिला महासचिव/सेंट्रल जोन को आब्जरवर मनीष मिश्रा के मार्गदर्शन में कुल 9 प्रतिभागी भाग लेंगे | जिसमे दो महिला रीता चंदेरिया व आराध्या एवं सात पुरुष रजनीश कुमार सिंह विशाल कुमार मृदुल चतुर्वेदी अंकित कुमार अंकुश कुशवाहा प्रिंस कुमार व सत्यम प्रतिभाग करेंगे ।इस टीम का नेतृत्व जिला उपाध्यक्ष रीता चंदेरिया (ऋतु वर्मा ) के द्वारा किया जाएगा ।
दिनांक 25 मई 2023 से 03 जून 2023 तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल में 1 जून से 3 जून तक योग महोत्सव का आयोजन वाराणसी में किया जाएगा । इन खेलों का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाना प्रस्तावित है । योगासन खेल महोत्सव में जज की भूमिका निभाने के लिए, इस जज प्रशिक्षण के चयनित प्रतिभागी भी निर्णायक जज की भूमिका निभाएंगे । इसी प्रशिक्षण शिविर में उन जजों का चयन किया जाएगा । इस अवसर पर जनपद के योग से जुड़े लोगों ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं ।