Auraiya News : ऐली में फिर बीमार मिले 30 लोग, गांव पहुंची टीम


औरैया/रुरुगंज। मौसम में आए बदलाव के बाद गांव में संक्रामक रोग पैर पसार रहे हैं। शुक्रवार को अछल्दा ब्लॉक के ऐली में 30 लोग बीमार मिले। इनमें ज्यादातर को तेज बुखार व खांसी है। टीम ने घरों व आसपास लार्वा की जांच की है।
डिप्टी सीएमओ डॉ. मनोज कुमार, डॉ. सरफराज, डॉ. अभिषेक भदौरिया गांव पहुंचे। यहां पर टीम को खुशी (11), राजीव कुमार(45), दीक्षा (50), शिवांग (6), मनोरम (46), श्याम दोहरे (45), प्रभुराज (60), रोशनी (19), ऋषभ (17), श्याम प्रकाश (40) समेत 30 लोग बीमार मिले।
ज्यादातर लोगों को तेज बुखार, खांसी, जुकाम है। डॉक्टरों ने सभी की जांच कर दवा दी। गांव के लोगों ने टीम को बताया कि निजी अस्पतालों की जांच में कई लोगों को डेंगू निकला है। सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि गांव में ब्लड की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। घरों के आस पास लार्वा भी चेक किया गया है।
उधर, सरकारी और निजी अस्पतालों में बुखार के मरीजों का अलग-अलग तरह से इलाज हो रहा है। निजी अस्पतालों की जांच में मरीजों को डेंगू बताया जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में वायरल बता कर इलाज किया जा रहा है।
कानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि तेजी से प्लेटलेट्स घटना डेंगू के लक्षण होते है। जिले में एलाइजा जांच की व्यवस्था नहीं है। इसलिए रैपिड कार्ड से लक्षण दिखने पर डेंगू का इलाज किया जाता है।