पाइप लाइन मरम्मत से यारी, गड्डे भरने से दुश्वारी। (औरैया)
औरैया: * पेयजल की पाइपलाइन में लीकेज की समस्या आम बात है। जिसे लेकर नगर पालिका परिषद की ओर से मरम्मत कार्य समय-समय पर कराया जाता है। परन्तु प्रमुख मार्गों व गली मोहल्लों में पाइप लाइन दुरुस्त करने के बाद खोदे गए गड्ढों को भरना, अक्सर भूला दिया जाता है।
जो हादसों का कारण बनता है। शहर के ब्लाक रोड पर तकिया मोहल्ला समीप एक सप्ताह पूर्व पेयजल की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी।
जिससे दो मोहल्लों की आपूर्ति प्रभावित होने पर नगर पालिका परिषद की ओर से कर्मचारियों को भेजकर पाइप को दुरुस्त कराया गया था। परन्तु हमेशा कि यहां भी क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक नहीं किया गया| इस कारण से
• सड़क पर हुए गड्ढों से बढ़ी हादसे की संभावना |
• राहगीरों के लिए पालिका परिषद की लापरवाही भारी पड़ रही हैं ।
जनता आवागमन की बात की जाए तो यह सड़क शहर के व्यस्त सड़कों में है। जिला अस्पताल, लेडीज मार्केट से लेकर बड़े प्रतिष्ठान इस मार्ग पर है।पैदल से लेकर साइकिल सवार व अन्य वाहनों का आवागमन रहता है।इन सब के बावजूद भी गड्ढे की सुध नहीं ली जा सकी है।
औरैया के अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल ने बताया कि जलकल विभाग को पाइपलाइन की मरम्मत के बाद खोदे गए गड्ढे को भरने के निर्देश दिए गए है। आगे से ऐसी गलती न हो इसके लिए अग्रिम कार्यवाही हेतु सजग किया गया है।