26 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में होगी अयोध्या केस की सुनवाई, आ गये जस्टिस एसए बोबडे-
- अयोध्या केस पर सुप्रीम कोर्ट 26 फरवरी को करेगी सुनवाई
- जस्टिस एसए बोबडे छुट्टी से वापस लौटे
- इससे पहले 29 जनवरी को होनी थी सुनवाई
नई दिल्ली।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मामले पर देश की सर्वोच्च अदालत अब 26 फरवरी को सुनवाई करेगी। जस्टिस एसए बोबडे छुट्टी से वापस आ चुके हैं। जस्टिस बोबडे इस मामले में सुनवाई करने वाले पांच जजों की बैंच में शामिल हैं।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता में इस मामले की सुनवाई 26 फरवरी को सुबह साढ़े दस बजे से करेगी। पांच जजों इस बैंच में चीफ जस्टिस के अलावा जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस एसए बोबडे और जस्टिस एस. अब्दुल नजीर शामिल हैं। इससे पहले जस्टिस बोबडे की अनुपस्थिति के कारण बीते माह 27 जनवरी को सुनवाई आगे के लिए टाल दी गई थी।।