सदगुरु पब्लिक स्कूल में लगी बाल प्रदर्शनी
चन्दौली से मनोज उपाध्याय की रिपोर्ट
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित कैलाशपुरी में सद्गुरु पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं के नेतृत्व में शनिवार को बाल मेला का आयोजन किया गया। मेले में बच्चों ने तरह-तरह के खाने पीने के स्टॉल रखे थे साथ ही बच्चों द्वारा तैयार की गई मनमोहक विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। बाल मेले का उद्घाटन फीता काटकर समाजसेवी सतीश जिंदल ने किया ।
इस अवसर पर बच्चों व अभिभावकों तथा शिक्षकगणों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री जिंदल ने कहा कि बच्चे कच्चे घड़े के समान होते हैं ।उसे शिक्षक अपने शिक्षा के बल पर जैसे चाहें वैसे डाल सकते हैं । शिक्षकों को अपने विद्यार्थियों को संस्कार वान बनाना चाहिए क्योंकि संस्कारित बच्चे आगे बढ़ते हैं और वही देश के भविष्य बनते हैं ।उन्होंने इस अवसर पर सामूहिक रूप से खुला ऐलान किया कि यदि कोई बच्चा इस विद्यालय में ऐसा है जिसके अभिभावक की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो मैं उस बच्चे का शैक्षणिक विकास के लिए खर्च उठाने के लिए तैयार हूं ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चेतना मंच के महामंत्री आसाराम यादव ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करनी चाहिए। जिससे वे देश का भविष्य बन सकें ।आगंतुकों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक उमेश सिंह ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक सुरेंद्र सिंह सहित मनोज उपाध्याय, संजय शर्मा, सुनील यादव ,रोशन, वादी खान, आशा गुलाटी, बेनजीर, तारा, कृति ,प्रिया, स्मिता ,श्रेया सहित काफी संख्या में अभिभावक गण मौजूद थे।