डीडीयू जं पर स्वचालित सीढ़ी उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय लोकार्पित
सच की दस्तक डेस्क चन्दौली
पूर्व मध्य रेल के पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर नवनिर्मित मंडल का प्रथम स्वचालित सीढ़ी(एस्केलेटर)एवं उच्च श्रेणी वातानुकूलित पुरुष प्रतीक्षालय का उद्घाटन शनिवार को सांसद,चन्दौली,डॉ.महेन्द्र नाथ पाण्डेय द्वारा किया गया।इस अवसर पर नगर विधायिका श्रीमती साधना सिंह,विधायक सैैयदराजा सुशील सिंह एवं अन्य विशिष्ट जन भी मौजूद थे।
विदित हो कि पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर यात्री सुविधा के अंतर्गत पूर्व में प्रदत्त सुविधाओं के अतिरिक्त स्वचालित सीढ़ी के चालू होने से वरिष्ठ नागरिकों,महिलाओं एवं दिव्यांग जनों को काफी सुविधा होगी तथा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 पर पूर्व में उच्च श्रेणी वातानुकूलित पुरुष प्रतीक्षालय नहीं होने के कारण यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नव निर्मित उच्च श्रेणी वातानुकूलित पुरुष प्रतीक्षालय का निर्माण किया गया है,जिससे प्लेटफार्म संख्या-1 से यात्रियों को गाड़ी पकड़ने में काफी सुगमता होगी।
इस स्वचालित सीढ़ी एवं उच्च श्रेणी पुरुष प्रतीक्षालय के निर्माण पर लगभग 1.85 करोड़ रुपए(एक करोड़ पच्चासी लाख)की लागत आयी है।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना,वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक दयानंद,वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा,वरीय मंडल अभियंता एच.सी यादव,वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता(कोचिंग) एच.सी.भट्ट,वरीय मंडल विद्युत अभियंता(सा0) एस.पी.एस.यादव,वरीय मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता बी.के.यादव एवं मंडल अभियंता(मुख्यालय) एस.के.राय एवं अन्य रेलवे अधिकारी उपस्थित थे।