रामलीला के दौरान गुब्बारे का सिलेंडर फटा पांच घायल
रामनगर वाराणसी से अजित कुमार सिंह की रिपोर्ट
रामनगर में रामलीला मैदान बड़ी दुर्घटना होते होते बल बल बच गया । उस मैदान में मौजूद एक गुब्बारे का सिलेंडर फट गया जिसकी वजह से गुब्बारे वाला उड़ कर काफी दूर स्कूल में जा गिरा जिसे सीता वाटिका भी कहते हैं वही रामलीला मंचन के दौरान माता सीता बैठती हैं। इसमे गुब्बारे वाले का हाथ फट गया। इसमे अन्य 5 लोगों को चोटिल हो गए । इनमे करण , विकास सोनकर कृष्ण कुमार सोनकर, रवीश कुमार गुप्ता आदि चोटिल हुुुए। सुकृता की उत्सव काफी भीड़ नहीं थी नहीं तो एक बड़ी घटना निश्चित तौर पर गाड़ी आती वहीं घायलों का इलाज रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में कराया जा रहा है।