बरसात के कारण एक और घर जमींदोज
सच की दस्तक डेस्क चन्दौली
जनपद चन्दौली के पड़ाव विकासखंड नियामताबाद अंतर्गत गोरैया गांव के नई बस्ती में बीती रात को हैदर अली पुत्र हसन रजा का मकान भरभरा कर गिर गया जिसमें घर का कुछ सामान दब गया गौरतलब हो कि पिछले 3 दिन पूर्व 3 दिनों तक लगातार भारी बारिश होने के कारण क्षेत्र में कई मकान गिर चुके हैं जबकि अब पूर्ण रूप से धूप भी निकल गया है बावजूद अभी भी कुछ मकानों का गिरने का सिलसिला जारी है ।
हैदर अली का मकान गिरने से पहले ही संदेह हो गया था इसलिए बीती रात को दूसरे के मकान में अपनी पत्नी रेहाना बेगम और पांच बच्चों के साथ सोए हुए थे कि रात में अचानक दीवार गिरने की आवाज सुनकर अपने मकान के पास पहुंचे तो देखा कि उक्त मकान जमींदोज हो चुका है।