भारत मां ने किया ऐलान ✍️राकेश रमण श्रीवास्तव
सुन! पाकिस्तान,
भारत मां ने कर दिया ऐलान,
व्यर्थ नहीं जाने देंगे,
अपने वीर सपूतों का यह बलिदान!
इस बार मेरी चुनरी तूने फाड़ी है,
मुझसे तूने लड़ाई एकतरफा ठानी है!
मेरे गुलशन में तूने आग लगाई है,
कईयों की चूड़ी टूटी है,
उनकी कलाई खाली कराई है!
इस बार चित्कार उठा है मेरा मन,
नंगा हो गया है मेरा तन!
यह लक्ष्मीबाई और पद्मावती की भूमि है,
बेटों की तो छोड़, बेटियों ने भी,
इस बार यहां की मिट्टी चूमी है!
तड़प रही हूं मैं, पीर रहा है सीना,
तेरी बलि चढ़ाऊंगी, कर दूंगी तेरा मुहाल जीना!
इन सबका मेरे वीर सपूत तुम्हें जवाब देंगे,
तुमसे पुलवामा में बहे कतरे कतरे का हिसाब लेंगे!
इस बार हम इस पार या उस पार करेंगे,
अब सिर्फ प्रहार नहीं होगा,
तुम्हारा सम्पूर्ण संहार करेंगे!!
अब तू न रहेगा,तेरा वर्तमान हम मिटा देंगे,
तेरा नाम गलोव से हम हटा देंगे!!
इस बार तेरे इतने टुकड़े होंगे,
कि तू न बचेगा इस धरती पर,
अब विश्व में कुछ नये मुखड़े होंगे!!
अब कभी न तुम्हें हम माफ करेंगे,
खोई हुई धरती वापस लेंगे,
और इतिहास का पन्ना साफ करेंगे!!
जो दर्द तूने दिया है,
उसको न भूलेंगे, न माफ करेंगे,
इस बार तुम्हारा सूपड़ा साफ करेंगे!!
जय मां भारती!! वंदे मातरम्!!