बेंगलुरु : हजारों लोगों से 1500 करोड़ की ठगी हुई –

0

बेंगलुरु का एक शख्स निवेश पर अच्छा रिटर्न का झांसा देकर 23,000 से ज्यादा लोगों का करीब 1500 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर देश से फरार हो गया है। राज्य की पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है।

उसकी संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है। वहीं निवेशक अपना पैसा डूबने से हताश और परेशान हैं। पुलिस ने इस शख्स के आवास से लग्जरी कार जगुआर और रेंज रोवर जब्त की है। कंपनी का एक निदेशक गिरफ्तार है। इतने बड़े घोटाले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक मोहम्मद मंसूर खान ने आई मोनेटरी अडवाइजरी (आईएमए) का गठन किया था। उसने आईएमए में निवेश करने वाले 23,000 से ज्यादा लोगों को धोखा देकर गत आठ जून को देश से फरार हो गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अपने खिलाफ पहली शिकायत दर्ज होने से एक दिन पहले उसने देश छोड़ दिया। अब मोहम्मद मंसूर खान के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हुआ है।

बता दें कि उसके खिलाफ पहली शिकायत रविवार को दर्ज हुई लेकिन इसके 24 घंटे पहले एक ऑडियो क्लिप सामने आया जिसमें उसने कथित रूप से यह दावा किया कि वह आत्महत्या करने के करीब पहुंच चुका है। उसका यह संदेश सोशल मीडिया एप वाट्सएप पर तेजी से वायरल हुआ।

इस वायरल संदेश के बाद हजारों लोगों के साथ हुए इतने बड़े घोटाले से पर्दा उठा। इसके बाद निवेशक अपनी शिकायतें लेकर कॉमर्शियल स्ट्रीट पुलिस स्टेशन पहुंचने लगे। पुलिस का कहना है तब तक बहुत देर हो चुकी थी, वह फरार हो चुका था।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x