चन्दौली के घायल व्यापारी भोले रस्तोगी की मौत
चन्दौली डेस्क
कमालपुर चंदौली धीना थाना के कमालपुर बाजार निवासी महेंद्र उर्फ भोले रस्तोगी उम्र 35 वर्ष की शनिवार की देर रात्रि सकलडीहा कोतवाली के सलेमपुर नहर पुलिया के समीप अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर विटारा ब्रीजा कार सहित नगदी लूट लिए।घायल व्यापारी का ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज चल रहा था। जहाँ सोमवार को देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी।मौत खबर लगते ही कस्बा के व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर वाराणसी को रवाना हो गए।इस घटना से कमालपुर बाजार के ब्यापारियों में भय एव दहशत फैल गयी है।व्यापार मंडल के अध्यक्ष शकर प्रसाद गुप्ता का कहना है कि व्यापारियों की सुरक्षा में पुलिस प्रशासन निकम्मा साबित हो रहा है।उन्होंने कहा कि हमलावर गिरफ्तार नही हुए तो व्यापारी बड़ा आंदोलन करेंगा।
जानकारी हो कि कमलापुर पुष्कर रस्तोगी का पुत्र भोले रस्तोगी 35वर्ष की कमालपुर बाजार में वर्तन और इलेक्ट्रानिक की दुकान है। शनिवार की देर रात को साढ़े ग्यारह बजे वाराणसी से अपनी एक सप्ताह पूर्व खरीदी ब्रेजा गाड़ी से घर लौट रहा था। इसी बीच धरहरा सलेमपुर नहर के समीप पेट्रोल पम्प के पास अल्टो सवार आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने ओवर टेक कर व्यापारी को रोक दिया। असलहा से आतंकित कर वाहन लूटने की प्रयास शुरू कर दिया। व्यापारी द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने पेट में गोली मार दी। लहुलूहान व्यापारी के दर्द से कराहते समय बदमाशों ने मारते पीटते गाड़ी से बाहर ढ़केलकर गाड़ी के साथ बीस हजार रूपया और मोबाईल छीनकर फरार हो गये। सूचना पर पहुंचे सकलडीहा कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने गंभीर रूप से घायल व्यापारी को सीएचसी ले गये। जहां डाक्टर बीके प्रसाद ने हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया था । जहां इलाज के दौरान सोमवार की शाम उसकी मौत हो गयी।