बिग बॉस शो : अनूप जलोटा ने कहा जसलीन से करेगें मुकाबला –
नेहा पेंडसे के बाहर होने के बाद बिग बॉस 12 के घर में दोबारा होगी अनूप जलोटा और श्रीसंत की एंट्री। शो का नया प्रोमो सामने आ चुका है जिसमें अनूप जलोटा और श्रीसंत को घर में एंट्री करते दिखाया गया है। शो के प्रोमो की सबसे दिलचस्प बात है अनूप और जसलीन का आमना-सामना।
इतने दिनों तक सीक्रेट रूम में रहे अनूप जलोटा को जसलीन और शिवाशीष की नजदीकियां पसंद नहीं आई और उन्होंने आते ही सबके सामने ये ऐलान कर दिया कि वो और जसलीन अब साथ नहीं है और अब वो कंटेस्टेंट के तौर पर जसलीन से भी मुकाबला करेंगे।
इस पहले वीकेंड के वार में जसलीन और शिवाशीष ने शाहरुख-काजोल की फिल्म बाजीगर के गाने जाती हूं मैं पर रोमांटिक डांस करते है। जसलीन और शिवाशीष के इस डांस वीडियो को देखने के बाद सीक्रेट रुम में बैठे अनूप जलोटा का रिएक्शन कुछ अच्छा नहीं था। अब देखना है कि वो घर में कैसे अपना नया गेम खेलते हैं।