देवी जागरण के साथ भक्तों ने कृष्ण के साथ खेली फूलों की होली

0

 

 

मोनू कश्यप सीतापुर

सीतापुर के प्राचीन सूर्यकुण्ड तीर्थ पर बाबा गौरीशंकर दरबार के समक्ष तेरहवाँ माता रानी का जगराता राजन एंड साजन जागरण पार्टी छोटी काशी गोला से आयी पार्टी के कलाकार बद्री प्रसाद श्रीवास्तव जीत अलबेला मेघा द्वारा व मनोरम झांकियो का प्रस्तुतीकरण अन्नू ग्रुप उत्तराखण्ड द्वारा किया गया।इस पुनीत अवसर पर उमा शंकर शुक्ल उर्फ अनुपम ने नगर पंचायत अध्यक्ष गफ़्फ़ार खां का माता जी का टीका लगाकर स्वागत किया । आदर्श नगर पंचायत के अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि धार्मिक कार्यो से सभी को सीखने का अवसर मिलता है।मेरा मानना है कि समाज में अधिकाधिक धार्मिक आयोजन होना चाहिये उन्होंने इस आयोजन के आयोजकों को साधुवाद दिया। इस पावन पुनीत अवसर पर इस कमेटी के सक्रिय सहयोगी देशराज राही ,राजेश शाह ,बब्लू शुक्ल,आकाश मिश्रा भाजपा अवध प्रान्त संयोजक श्याम किशोर अवस्थी ,संघ के प्रचारक शैलेंद्र सिंह शैलू , सभासद मो०सलीम, सभासद प्रतिनिधि संजीव गुप्ता,),पत्रकार राकेश पाण्डेय, अनूप रस्तोगी, धर्मेन्द्र राना, अभिषेक मिश्रा पिंकू ,व नगर के सभी भक्तगणों व उदित बाजपेयी, मनोज गुप्ता,सुमित शुक्ला, शांतुन मिश्रा,शिवम मिश्र शल्लू , पूर्व सभासद लल्लन शाह आदि समस्त लोगों के बीच फूलों की होली खेली गयी व माता जी की विभिन्न झांकियो के साथ माता जी के भजनों का दौर रात भर चलता रहा ।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x