गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘रक्तदान जागरूकता एवम् सहयोग’ हैंड्स फॉर ह्यूमानिटि द्वारा रैली एवम रक्तदान शिविर का आयोजन-
आज 26 जनवरी2019 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मातारानी रक्तदान जागरूकता एवम् सहयोग हैंड्स फॉर हुमानिटी के तहत देश के युवाओं द्वारा रक्तदान के लिए रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया गया।
स्लोगन से प्रचार-
साथ ही साथ सभी शहर वासियों को पम्पलेट देकर , जागरूकता स्लोगन रक्त दान महादान,
दान करे रक्त, किसी का खो रहा है वक़्त
गर्व से कहो मै रक्त दानी हूं
प्रेम से बोलो मै शेर का बेटा हूं
भारत माता की जय
जागो इंडिया जागो
बोलो मै रक्त दानी हूं
आदि नारे के साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इसमें भाग लिया सभी नागरिकों ने भी भाग लिया और अपनी उत्सुकता दिखाई और सभी ने साथ दिया साथ ही
आयोजन स्थल –
रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया गया। इस कैंप का आयोजन igims ब्लड बैंक बैली रोड में किया गया….
हुआ सम्मान –
यहां रक्त वीरों को संस्था की तरफ से टीशर्ट ओर मेडल , सर्टिफिकेट सम्मान स्वरूप दिया गया।
अतिथि-
इस कैंप में मुख्य अतिथि डॉ 0 शैलेश, MBY इंडस्ट्रीज डायरेक्टर श्री सनत कुमार,मातारानी रक्तदान फाउंडर प्रिया सिंह एवम् सहयोग दीपक कुमार सिंह ,ऋषि कुमार, विशाल कुमार,संतोष कुमार के साथ
विनय कुमार, रोहित राज,चन्द्रशेखर,राहुल कुमार,रितेश सिंह,रोहित कुमार, ऋषि मुनि कुमार, रोहित कुमार,प्रियंका जायसवाल,आकाश कुमार, समीर कुमार सिंह,सौरभ कुमार झा,खुशी कुमारी,विजय कुमार के साथ आदि लोगों ने रक्तदान कर के गणतंत्र दिवस मनाया।
समर्पण –
यह आयोजन देश और आर्मी जवानों को समर्पित था। साथ ही MR. अशोक कुमार सिंह जो प्रिया सिंह के पिताजी के यादों में किया गया।