कायस्थ वाहिनी अंतराष्ट्रीय की आज की बैठक प्रारम्भ-
जिला सचिव बस्ती प्रसांत श्रीवास्तव जी के आयोजन में आज दिनांक 27 जनवरी को बस्ती बैठक में सर्व प्रथम वाहिनी प्रमुख पंकज भईया नें भगवान श्री चित्रगुप्त की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया।
पूजन किया उसके उपरांत सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्यों नयन भगवान श्री चित्रगुप्त की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया ।
पदोन्नति –
प्रथम चरण में अब तक बस्ती मण्डल के उपाध्यक्ष बी के श्रीवास्तव को पदोन्नति कर उत्तर प्रदेश का सचिव अब तक बस्ती जनपद युआ अध्यक्ष दुर्गेन्द बहादुर श्रीवास्तव को बस्ती मण्डल सचिव युआ और अब तक के युआ जिला उपाध्यक्ष अखिलेन्द्र श्रीवास्तव को जिला अध्यक्ष का पदभार सौपा गया ।
करतल ध्वनि से सभी उपस्थित लोगों ने इनका स्वागत किया ।
मनोनीत –
द्वितीय चरण में सुधीर श्रीवास्तव को रौता वार्ड प्रभारी , दुर्गेश श्रीवास्तव को नगर उपाध्यक्ष और बृजेश श्रीवास्तव को बैरीयहवा वार्ड प्रभारी मनोनीत किया गया ।
उद्बोधन –
अपने उद्बोध में वाहिनी ‘गुरूदेव’ प्रमुख पंकज भईया कायस्थ ने बताया कि आगामी 19 अप्रैल को भगवान श्री चित्रगुप्त का प्रगट उत्सव है अभी से तैयारी में लग जाएं ।
बैठक को राष्ट्रीय महासचिव डब्बू श्रीवास्तव , राष्ट्रीय सचिव डॉ शौरभ सिन्हा, प्रदेस सचिव बी के श्रीवास्तव , मण्डल अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ,नगर संरक्षक विपुल श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया ।
संचालन –
इस बैठक का सफल संचालन मण्डल सचिव युआ दुर्गेन्द बहादुर श्रीवास्तव जी ने किया ।
करतल ध्वनि से उपस्थित सभी ने प्रगट उत्सव को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया ।