श्रदालुओं से भरी बस पलटी,40 घायल
अजय राय चन्दौली से
उत्तर प्रदेश के अलीनगर थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी हुई बस बस के पलटने से 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसका इलाज मुगल सराय स्थित पी पी सेंटर में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवासा गांव से 40 कि संख्या में सनबीम की बस यूं पी 67 टी 0153 गाजीपुर स्थित अमवा के शक्ति माई दर्शन हेतु गए थे। लौटते समय चहनियां मुगलसराय मार्ग के सैदपुरा गांव के नजदीक बस असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें लगभग 40 की संख्या में श्रद्धालु घायल हो गए। जिनमें से सुरेंद्र पांडे 7, रविकांत मिश्रा 50, गंगा 18 बेबी 14 कमलावती 26 सीमा यादव 35 बिंदु 28 गंभीर रूप से घायल हैं ।जिनका इलाज मुगल सराय स्थित पी पी सेंटर में चल रहा है।