भगवान भरोसे डॉ महेंद्र नाथ पांडेय
चन्दौली डेस्क
जहां भारतीय जनता पार्टी एक तरफ 74 पार का नारा दे रही है वहीं दूसरी तरफ चन्दौली संसदीय सीट पर अंतर्विरोध भी दिखाई दे रहा है ।सबसे बड़ा नाक का सवाल चन्दौली संसदीय क्षेत्र है जहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय मैदान में हैं ।
भारतीय जनता पार्टी से पुनः टिकट पाने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने चुनावी जंग के लिए मंदिरों की परिक्रमा की।
ऐसे विपक्ष ने इसकी आलोचना भी की है । वहीं दूसरी तरफ आम लोगों ने यह कहा कि डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने जितना काम किया है उसके हिसाब से मत मिलेंगे ।लेकिन जिस प्रकार से डॉ महेंद्र पांडेय मंदिर मंदिर घूम रहे हैं निश्चित तौर पर उन्हें मालूम है कि इस बार मुकाबला सपा बसपा गठबंधन से तगड़ा मिलने वाला है ।
जानकारी हो कि डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने सोमवार को जहां अति प्राचीन मंदिर वेदो व्यास मंदिर में पूजा की। वहीं दूसरा पड़ाव मुगलसराय वीआईपी गेट के पास मां काली के मंदिर में भी सिर झुकाया और माता की पूजा की। उसके उपरांत बाबा कालेश्वर धाम में जाकर बाबा से आशीर्वाद लिया । ऐसे में कहा जा सकता है कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय को सपा बसपा से मिल रही कड़ी टक्कर के बीच भगवान का ही सहारा है।