वाराणसी में बस ट्रक में टक्कर 10 घायल

वाराणसी से विकास गौड़ की रिपोर्ट
वाराणसी के कैंट थाना अंतर्गत लालपुर पुलिस चौकी रिंग रोड के पास रविवार को उस समय अफरा तफरी मच गयी, जब सवारियों से भरी सिटी बस में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गयी। स्थानीय निवासियों और पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए आधा दर्जन से अधिक लोगों को पंडित दिन दयाल जिला चिकित्सालय इलाज के लिए पहुंचाया।इस पूरे मामले को लेकर जांच अधिकारी ने बताया कि वाराणासी के सिटी बस वाराणासी से पांडेयपुर होते हुए केराकत की तरफ जा रही थी । जल्दीबाज़ी के चक्कर में ट्रक ने सिटी बस को टक्कर मार दी इस एक्सिडें में करीब आधा दर्जन लोगों को चोट आई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है , जिसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया
वाराणसी में बस हादसे के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बस केराकत की तरफ जा रही थी और एकाएक के सामने से भिड़ंत हो गया जिसमें करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए घायलों का इलाज के लिए पुलिस उन्हें निजी चिकित्सालय ले गई है वहीं बस में मौजूद यात्री ने बताया कि बस के सामने एकाएक आ गया और सभी यात्री टक्कर से झटके खा कर गिर पड़े जिसमें कई लोगों को गंभीर रूप से चोट आई ।