20 लाख की फिरौती मांगने वाला युवक गिरफ्तार

0

वाराणसी से विकास गौड़ की रिपोर्ट

वाराणसी में भेलूपुर थाना क्षेत्र की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने टेलीविजन पर क्राइम प्रोग्राम देख कर अधिवक्ता से 20 लाख रूपए मांगने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । विगत 13 अक्टूबर को वाराणसी के न्यायालय के अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह को उनके मोबाइल पर फोन कर जान से मारने की धमकी और जान बचाने के लिए 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त को वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार किया है दरअसल अधिवक्ता से रंगदारी मांगने के संबंध में अधिवक्ताओं ने एक दिन कार्य बहिष्कार कर प्रशासन के खिलाफ धरना दिया था जिसके बाद प्रशासन अभियुक्त की गिरफ्तारी लिए क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम को लगाया गया था ।

 वाराणासी में अधिवक्ता से रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार हुए अभियुक्त के बारे में वाराणसी के एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि देर रात मंडुआडीह रहने वाले अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह से विगत दिनों एक अभियुक्त ने 20 लाख की रंगदारी मांगी थी जिसे लेकर अधिवक्ताओं द्वारा 1 दिन का कार्य बहिष्कार भी किया गया था अधिवक्ता से रंगदारी मांगने को लेकर क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम का गठन किया गया था पुलिस को शक था कि कुछ दिन बाद अभियुक्त अधिवक्ता के घर के आस पास रेकी कर दोबारा धमकी देगा जिसे लेकर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने अधिवक्ता के घर के आस-पास पुलिस की निगरानी बढ़ा दी थी। देर रात पुलिस को मडुवाडीह फ्लाईओवर से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से अकेली आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस की टीम ने रोकने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम को देखते ही वह बाइक को पीछे मुड़कर भागने लगा जिसके बाद अभियुक्त को पुलिस की अन्य टीमों द्वारा हिरासत में ले लिया गया पूछताछ में पता चला कि यह वही व्यक्ति है जो विगत कुछ दिन पहले अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह से 20 लाख रूपए की रंगदारी की मांग की थी पूछताछ में अभी पता चला कि कुछ दिन पहले अधिवक्ता ने अपनी एक मोटरसाइकिल की एजेंसी खोली और उसी एजेंसी के बगल में अभियुक्त का जीम चलता था । अधिवक्ता द्वारा  एजेंसी खोले जाने के बाद से ही अभियुक्त की नजर अधिवक्ता पर पड़ी थी जिसके बाद उसने क्राइम प्रोग्राम देख कर जल्द पैसे कमाने की ठानी और अधिवक्ता से 20 लाख रुपए की रंगदारी की पेशकश की और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी । एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि हिरासत में लिए गए अभियुक्त को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया  गया है ।

 

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x