चेयरमैन के निर्देश पर वार्ड में मरम्मत कार्य शुरू –
खबर चंदौली –
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद के चेयरमैन संतोष खरवार के निर्देश पर वार्ड नंबर 17 ईस्टर्न बाजार के सभासद अशोक कुमार जायसवाल के देखरेख में गल्ला मंडी स्थित अमित केशरी चक्की वाली गली विगत काफी दिनों से टूटी-फूटी नाली , गली , रोड अस्त ब्यस्त था। उन सभी के मरम्मत का कार्य बहुत तेजी के साथ किया जा रहा है। जहां नालियों में पाइप नहीं है वहां नगर पालिका द्वारा पाईप भी लगाया जा रहा है।
मरम्मत के लिए लोग जहां भी कह रहे है सभासद द्वारा तत्काल वहा मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। इसी कड़ी में सभासद के अथक प्रयास से वार्ड नंबर 17 में स्थित मलिन बस्ती में गत दिनों तीन लाख पचास हजार रूपये की लागत से सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया। जिसका उद्घाटन चेयरमैन ने फीता काटकर किया। मलिन बस्ती के लोगों ने चेयरमैन को माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया।
चेयरमैन का स्वागत करते हुए लोगों ने कहा कि हम लोग जब से यहां रह रहे हैं तब से आज तक किसी का भी ध्यान हम गरीब लोगों की तरफ नहीं हुआ।
इस मौके पर क्षेत्रीय सभासद अशोक जसवाल , अमित केशरी , सोना गुप्ता , अंकित जायसवाल , सौरभ केसरवानी , विजय गुरु , शिला देवी , बाढु यादव , प्रदीप गुप्ता , गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी मीडिया प्रभारी सहित महाल के संभ्रात नागरिक गण उपस्थित थे।