प्रेमी युगल ने लगाई फांसी प्रेमी की मौत प्रेमिका की हालत गंभीर
खबर चन्दौली-
चन्दौली जनपद के धीना थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के उद्यान विभाग की जमीन पर शनिवार की सुबह पेड़ो के सहारे प्रेमीयुगल ने फाँसी लगा कर आत्म हत्या का प्रयास किया ।जिसमे प्रेमी जितेंद्र बहादुर यादव 32 वर्ष की मौत हो गई ।
सूत्रों से मिली जानकारी को माना जाए तो धानापुर थाना क्षेत्र के ओदरा गांव की अनिता यादव 22 वर्ष व धीना थाना क्षेत्रके बरहन गांव का निवासी जितेंद्र यादव एक दूसरे को चाहते थे और शादी के बंधन में बंधना चाहते थे ।लेकिन इसके लिए परिवार के लोग राजी नही थे।थक हार कर दोनो ने इहलीला समाप्त करने का फैसला ले लिया। उद्यान विभाग की जमीन पर पेड़ के सहारे फांसी लगा कर ये दोनो झूल गए।राहगीरों ने फाँसी के झूले पर लटका देख उन्हें उतारा । मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने सौ नम्बर को सूचना दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन दोनों को डॉक्टर की सहायता से देखा तब
तक युवक की मौत हो चुकी थी जबकि युवती के साथ अभी भी चल रहे थे आनन-फानन में पुलिस ने युवती को धानापुर के पास स्थित सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया लेकिन युवती की हालत भी डॉक्टरों के अनुसार गंभीर बनी हुई है।