चन्दौली के लाल ने देश का बढ़ाया देश का सम्मान
खबर चन्दौली से
देश की सेवा का जज्बा पाले किसान का बेटा जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादियों से मुठभेड़ लेने के बाद मार गिराया था ।जिसे लखनऊ के 91 बटालियन में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित कर उसे साहसिक कार्य का इनाम देने का काम किया है। इसको लेकर ग्रामीणों में देश के प्रति जज्बा रखने वाले अपने बेटे पर गर्व महसूस कर रहे हैं।
क्षेत्र के ककरही खुर्द गांव निवासी किसान गोपी पाल का पुत्र राम दुलारे जय बजरंग इंटर कॉलेज तारापुर से इंटर तक की पढ़ाई करने के बाद सन 2008 में सीआरपीएफ कि सेना में भर्ती हो गया। 5 जून 2017 को संबल, बॉडीपुरा, जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान चार बजे भोर में चार की संख्या में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने कैंप पर हमला कर दिया। कैंप में मौजूद 11 सिपाहियों से उनका जमकर मुठभेड़ हुआ ।जिसमें चारों आतंकियों को कुछ ही घंटों में मार गिराया । उसके बाद उनके पास से भारी मात्रा में ग्रेनेड, एके-47, पिस्टल, पेट्रोल बम, गोला, बारूद, मैगजीन सहित आधुनिक असलहे बरामद कर भारत की शान बढ़ाया था। जिसको भारत सरकार ने जवानों को साहसिक करार दिया था। इसमें राम दुलारे पाल को सात अक्टूबर को लखनऊ के 91 बटालियन कैंप में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पत्नी अनीता के साथ राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया। जैसे ही इसकी जानकारी गांव में हुई तो अपने लाल के जज्बा को सलाम करते हुए पिता गोपी पाल ने बताया कि देश की सेवा के लिए साहस का परिचय दिया है ।इससे हम लोग काफी प्रफुल्लित हो रहे हैं। यही नहीं ड्यूटी से वापस घर आने पर ग्रामीण स्वागत की भी तैयारी में जुटे हुए हैं।