सपा काल में जनता का पैसा जेब में जाता रहा अब नहीं
सीतापुर से मोनू कश्यप की रिपोर्ट
हरगाँव (सीतापुर) सीतापुर जनपद की तहसील महोली के नवनिर्मित भवन के उदघाटन समारोह हेतु क्षेत्रीय सांसद व्दारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी से समय मांगना कोई गुनाह तो नहीं जो सपा की बपौती पर उन्होंने हाथ डाल दिया हो।महोली में तहसील स्तर पर भवन बनकर तैयार है उसका उद्घाटन होना है श्रीमती रेखा अरुण वर्मा जी क्षेत्रीय सांसद है महोली उनके क्षेत्र में आता है यह उनकी जिम्मेदारी बनती हैं कि वह इसका उदघाटन करायें सो उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिख समय की मांग की ।पत्र में कहीं यह नहीं लिखा है कि तहसील भवन का निर्माण मैने ही कराया है।फिर सपाइयों की हायतौबा क्यों। हाँ कुछ महोली के सपा के चरणवंदन करने वाले कुछ स्वार्थी लोगों को जरूर यह बात खटक रही है सो खटके। उनके पास तो ताकत है ही नहीं कि प्रदेश से भाजपा सरकार हटा सके।सो वे लोग अपनी भड़ास समाचार पत्रों के माध्यम से निकालना चाहते हैं। क्षेत्रीय सांसद होने के नाते उन्हें भवन का उद्घाटन कराने का पूर्ण अधिकार है। पता नहीं यह चूना सपा के छोटे कद के नेता को क्यों लगा ।अगर सपा ने अच्छा ही कार्य किया था तो महोली से चुनाव क्यों हार गयी ।यह चूना सपा के छोटे कद के नेता को क्यो लगा ।प्रदेश की सभी सीटों पर हारने वाले आज सरकार व भाजपा को राह बता रहे है।यह जनता है सब जानती है की विकास का पैसा सपा काल में जेब में जाता था अब नहीं जाता है। जनता का पैसा विकास कार्यों में लगाया जाता है ।इसलिए वर्तमान सरकार व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यों का उद्घाटन कराने का पूर्ण अधिकार है।