मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीनियर डॉक्टरों को लिखा पत्र-
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजो और अस्पतालों के सीनियर डॉक्टरों, प्रोफेसरों को पत्र लिखकर अस्पताल पहुंचने वाले सभी मरीजों का ध्यान रखने के निर्देश दिया है।
ममता बनर्जी ने पत्र में कहा है कि कृपया सभी रोगियों का ध्यान रखें, सभी जिलों से गरीब लोग आ रहे हैं, यदि आप सभी अस्पतालों का पूरा ध्यान रखते हैं तो मैं सम्मानित महसूस करूंगी। सभी अस्पतालों को आसानी और शांति से चलना चाहिए।
बता दें कि ममता बनर्जी की ओर से सीनियर डॉक्टरों को यह पत्र पश्चिम बंगाल में आंदोलन कर रहे डॉक्टरों को देखते हुए लिखा गया है। डॉक्टरों के आंदोलन की वजह से राज्य में चिकित्सा व्यवस्था पर असर पड़ा है। जिसको ध्यान में रखते हुए ममता बनर्जी ने सीनियर डॉक्टरों को अपनी ड्यूटी का अच्छे तरीके से निर्वहन करने की अपील की है।
पश्चिम बंगाल के नीलरतन डॉक्टरों के आंदोलन की वजह से ममता बनर्जी को विरोध का भी सामना करना पड़ा है। वहीं गुरुवार को ममता बनर्जी कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल का दौर करने पहुंची हुईं थी।
इस दौरान उन्हें जूनियर डॉक्टरों के विरोध का भी समाना करना पड़ा। विरोध कर रहे डॉक्टर सीएम के सामने ही न्याय के नारे लगाने लगे। डॉक्टरों के विरोध के बाद ममता बनर्जी ने उन सभी को चार घंटे के अन्दर काम पर वापस लौटने का आदेश दिया था।