चोरी की कार के साथ तमंचे कारतूस बरामद
अमीन अहमद की बिजनौर से रिपोर्ट
मंडावली (बिजनोर)चेकिंग के दौरान भागने पर पुलिस ने पीछा कर दो बदमाश पकड़े चोरी की गाड़ी व दो तमंचे बरामद कई है
शनिवार को पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी नजीबाबाद की ओर से आई एक कार संख्या DL2CQ2693 को रुकने का इशारा किया तो व हरिद्वार की ओर तेजी से भागने लगे पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने पीछा किया दौड़ कर ग्राम काटपुर के पास मन्दिर के निकट पकड़ लिया। कार मे सवार दो युवको ने अपना नाम असजद उर्फ अमन पुत्र शाकिर निवासी मजीदगंज नजीबाबाद व दानिश पुत्र सौबन निवासी नांगला उब्बनवाला बताया। तलाशी मे इनके पास से एक एक तमंचा 315 बोर तीन कारतूस जिंदा बरामद हुये पूछताछ मे बताया की ये कार भी उन्होने चार दिन पूर्व किरतपूर से चोरी की थी पुलिस ने दानिश का धारा 279,411,व 3/25 और अमन का 167,168,169,व 3/25 मे चालान कर दिया दानिश पहले भी 2017 मे एक वेगनार गाड़ी की चोरी मे मंडावली थाने से ही जेल जा चुका है।