राशन दुकानों में करप्शन पर सीएम योगी का कड़ा कदम –
उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी एक गरीब को उसका हक दिलाने और भ्रष्टाचार पर प्रभावी प्रहार करने में बहुत कारगर हो सकती है. आज देश का प्रधानमंत्री यह कह सकता है कि डीबीटी के माध्यम से जो 100 रुपये भेजा जा रहा है वह पूरा का पूरा लाभार्थी तक पहुंच रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध पर प्रभावी नियंत्रण किया है।
अब भी आपसी रंजिश के विवाद हैं जो भूमि संबंधी राजस्व से जुड़े हुए विवाद हैं।हमें उम्मीद है कि हम अगले एक महीने में उत्तर प्रदेश में भूमि संबंधी सभी रिकार्ड का डिजिटलीकरण कर देंगे।यह प्रौद्योगिकी की एक बहुत बड़ी उपलब्धि आम जनों के लिए होगी.”
उन्होंने कहा कि सरकार ने इलाहाबाद में करीब 150 एकड़ भूमि, भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई है।छात्रवृत्ति वितरण में प्रौद्योगिकी की भूमिका पर मुख्यमंत्री ने कहा, “इस वर्ष हम 46 लाख छात्रों की छात्रवृत्ति की पहली किस्त दो अक्टूबर को उनके खातों में भेज चुके हैं.’’
उन्होंने कहा, “हमने उत्तर प्रदेश के एक लाख छह हजार राजस्व गांवों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने की कार्यवाही युद्ध स्तर पर शुरू की है और अब तक हम 30 प्रतिशत गांवों को आप्टिकल फाइबर से जोड़ चुके हैं.”
मुख्यमंत्री ने कहा, “आईटी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हमने आईटी और स्टार्ट अप की एक नीति तैयार की है। इसके लिए लखनऊ में पीपीपी माडल पर एक आईटी सिटी की स्थापना का कार्य चल रहा है.