सीएम ने किया श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन

0

वाराणसी: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम करीब 4:45 बजे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर का विधि विधान से दर्शन-पूजन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ से प्रदेशवासियों को स्वस्थ रखने के लिए मंगलकामना की।

मुख्यमंत्री गेट नंबर चार से होकर बद्रीनाथ प्रवेश द्वार होते हुए मंदिर पहुंचे। पंडित श्रीकांत मिश्र और पंडित श्रीदेव महाराज ने पूजन कराया। षोडशोपचार पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन और मंत्री अनिल राजभर, मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. सुनील कुमार वर्मा, ओएसडी उमेश कुमार सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक निखिलेश कुमार मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।

सीएम ने स्मार्ट सिटी कमांड और कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी के दौरान स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित काशी इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने काशी इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर में उपलब्ध सभी सेवाओं को देखा। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने सभी व्यवस्थाओं की मानीटरिंग करने के बारे में बताया। कमिश्नर ने बताया कि यहां से फोन के जरिये कोरोना पॉजिटिव पर निगरानी की जाती है। उनके स्वास्थ्य के बारे में हालचाल लिया जाता है। तकलीफ होने पर फोन से डॉक्टर उन्हें दवाओं के बारे में बताते हैं। इसके अलावा साफ-सफाई सैनिटाइजेशन के बारे में बताया।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x