कंडोम से बना रहे शराब, पत्नी और बेटा देते हैं साथ..!
नई दिल्ली।
आज हम आपको एक ऐसी खबर के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल, क्यूबा के हवाना में एक ऐसा परिवार मौजूद है, जो सन 2000 से कंडोम से शराब बना रहा है।
बता दें कि 65 वर्ष के ओरिस्तिस एह्तेविस सालों से कंडोम की सहायता से अल्कोहल बना रहे है जिसमे उनका साथ उनकी पत्नी एवं पुत्र देते है। उनके जरिए बनाई गई शराब में अंगूर, अदरक, गुड़हल मिले हुए होते है, जिसे गैलन में भरकर उसमें खमीर हेतु कंडोम की सहायता से बंद किया जाता है।
एह्तेविस एक दिन में औसतन 50 बोतले बेचते हैं। एह्तेविस बताते है कि गैलन के ऊपर कंडोम लगाने के पश्चात जैसे-जैसे फलों के मिश्रण में खमीर उठने लगता है कंडोम फूलने लगता है। जब ये अच्छे से फूल जाता है तब उसमें सूई की सहायता से छोटा सा छेद किया जाता है, जिससे हवा का बहाव जारी रहे।
जब खमीर तैयार होने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है तो गैलन में गैस समाप्त हो जाती है एवं कंडोम पिचककर नीचे की तरफ चला जाता है। जो इशारा देता है कि अल्कोहल बन गई है।