कोरोना विषाणु ✍️नीरज कुमार द्विवेदी

0
पैठ कर गई है भीति दिलों में 
सबका एक ही रोना है
त्राहि माम ईश इस विषाणु से
जिसका नाम कोरोना है।
कुछ हुए हैं नर से नर-पिशाच
न जाने क्या कर जाते हैं
चौपायों  को  तो  खाते ही हैं
व्याल दविज खा जाते हैं
परिणाम उसी का सम्मुख है
मिलकर अब सबको ढोना है
त्राहि माम ईश ……….. ।
इसने कहर है अपना ऐसा ढाया
आज अखिल जग त्रस्त है
कितनी रेखा बन्द है व्यापारों की
विश्व की अर्थव्यवस्था पस्त है
न खोज सका विज्ञान समाधान
बन्द हो रहा कोना कोना है
त्राहि माम ईश ………… ।
स्वयं को शीत  खाद्य-पेय  से
अब तो बिल्कुल दूर एखो
बिरयानी,पिज़्ज़ा,बर्गर,चाऊ से
मन के अम्बक को सूर रखो
गर गौर किया न इन बातों पर 
फिर पंचतत्व में खोना है
त्राहि माम ईश ……….. ।
पैठ कर गई है भीति दिलों में 
सबका एक ही रोना है
त्राहि माम ईश इस विषाणु से
जिसका नाम कोरोना है।।
✍️नीरज कुमार द्विवेदी
गन्नीपुर-श्रृंगीनारी, बस्ती (उ०प्र०)

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x