‘दस्तक देते रहना’ (माहिया संग्रह) का हुआ लोकार्पण
देहरादून के कवि श्री पवन शर्मा की सद्य प्रकाशित पुस्तक “दस्तक देते रहना”(माहिया संग्रह) का लोकार्पण साहित्यिक संस्था “उद्गार” के तत्वावधान में दिनांक १७-४-२०२२ को देहरादून में एक भव्य समारोह में संपन्न हुआ,
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में माननीय श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी, मंत्री, वित्त एवं शहरी विकास, उत्तराखंड तथा सारस्वत अतिथि के रूप में गीतकार डॉ॰ वीरेंद्रपाल शर्मा जी रहे।
मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ॰ बसंती मठपाल जी रहीं,जिन्होंने अपने सारगर्भित वक्तव्य में पुस्तक पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
संस्था के अध्यक्ष श्री शिव मोहन सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “सामाजिक विडंबनाएँ पवन शर्मा के कवि हृदय को उद्वेलित करती रहती हैं,उनकी अनुभूतियां माहिये का रूप धारण कर पाठक मन पर सीधे-सीधे दस्तक देती हैं, “दस्तक देते रहना” पुस्तक पाठकों के बीच खूब पसंद की जाएगी तथा पाठक माहिये गुनगुनाने से अपने को रोक नहीं पाएंगे।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि श्री कृष्ण दत्त शर्मा कृष्ण जी ने किया तथा संचालन ओज कवि श्रीकांत श्री जी ने किया। गीतकार श्रीमती महिमा श्री कु. मुग्धा तथा हेमंत शर्मा ने पुस्तक से माहियों का सस्वर पाठ भी किया।
इस अवसर पर साहित्यकार डॉ. इंदु अग्रवाल, श्री अनिल अग्रवाल, श्री मुनीष चंद्र सक्सेना, श्री ज्ञानेंद्र कुमार, श्री सुरेश चंद्र जैन, श्रीमती तनुजा शर्मा ‘मीरा’, डॉ राकेश बलूनी, शादाब अली, डॉली डबराल, अंबर खरबंदा,नीलम शर्मा, तथा शहर के अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष श्री शिव मोहन सिंह तथा उपाध्यक्ष श्री हेमचंद्र सकलानी ने आगंतुक अतिथि गण का हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन श्री आनंद सिंह आनंद’ द्वारा किया गया था।