गंगा पुत्र स्वामी सानंद की मौत नही बल्कि की गई हत्या – स्वामी अभिमुक्तस्वरानंद
वाराणसी से विकास गोण की रिपोर्ट –
सानंद की मौत के बाद उनके शिष्य रहे स्वामी अभिमुक्तस्वरानंद ने सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने ने आरोप लगाया है कि स्वामी सानंद की मौत की जांच की जानी चाहिए, उनकी हत्या की गई है।
स्वामी अभिमुक्तस्वरानंद ने कहा है कि सुबह तक उनकी तबीयत स्थिर थी और अचानक की उनकी मौत की खबर आती है जो संदेहास्पद है। उन्होंने कहा है कि कब स्वामी सानंद को हार्ट अटैक आया था तो अस्पताल में एडमिट क्यों नही करवाया गया।
उन्हें एम्बुलेंस में लेकर क्यों घूमा गया। उन्होंने स्वामी सानंद के शव की पोस्टमार्टम करवाने की बात कही है साथ ही मृत शरीर को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को भी सौपने की मांग की है।
वही दूसरी तरफ गंगा पुत्र स्वामी सानंद की मृत्यु के बाद वाराणसी में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने अस्सी घाट पर मोमबत्तियां जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि दे रहे लोगों ने सरकार के ऊपर यह आरोप लगाया कि अगर सरकार स्वामी सानंद की मांगों को मान ली होती तो आज शायद स्वामी सानंद हमारे बीच होते। छात्रों ने बताया कि स्वामी सानंद की हानि से वाराणसी के लोग काफी दुखी हैं।