Delhi: निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास गड्ढे में भरा बारिश का पानी, डूबने से ऑटो चालक की मौत
ब्यूरों रिपोर्ट दिल्ली : दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया | यहां एक व्यक्ति की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर का काम चल रहा था, जिससे फ्लाईओवर के पास वहां पर एक गड्ढा हो गया था.
लगातार हो रही बारिश की वजह से उस गड्ढे में पानी भर गया. जिससे जब ऑटो चालक वहां से गुजरा तो वह गड्ढे में जा गिरा | घटना की सूचना सुबह को दिल्ली पुलिस को मिली, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है|
मृतक की पहचान 51 साल के अजित शर्मा के रूप में हुई है. इस मामले की शुरुआती जांच में सामने आया है कि गड्ढा गहरा था, जिसके बारे में ऑटो चालक को पता नहीं चला. जब ऑटो चालक फ्लाईओवर के पास से गुजरा तो वह गड्ढे में जा गिरा, गड्ढे में पानी होने की वजह से वह उसमें डूब गया और उसी में दम तोड़ दिया|
ऑटो चालक के परिवार ने सरकार पर लगाए आरोप
गड्ढे में डूबने से ऑटो ड्राइवर की मौत पर परिवार के लोग भड़क गए. मृतक के परिजनों ने कहा कि लचर सिस्टम ने बेटे की जान ले ली. बैरीकेड्स होते तो अजीत पानी की तरफ नहीं जाता और न ही उसकी जान जाती.
परिवार वालों ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिस्टम इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार है. लंबे वक्त से फ्लाईओवर के निर्माण का काम चल रहा है. यहां बैरीकेडिंग नहीं है और न ही कोई सिक्योरिटी गार्ड होता है, न ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद रहते हैं.
मृतक के परिजनों ने कहा कि लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ. अजीत के चार बच्चे हैं. उनका पूरा परिवार सदमे में है. किराए का ऑटो चलाकर परिवार का पेट पालते थे, लेकिन आज उनके घर में मातम छाया है. परिवार वालों की मांग है कि जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और सरकार उनके बच्चों के पालन पोषण के लिए मदद दे|