पीओके के लोग चाहते हैं कि उनका विलय भारत में हो डॉ महेंद्र नाथ पांडेय
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
पाक अधिकृत कश्मीर के लोग भारत के साथ विलय करना चाहते हैं वे चाहते हैं कि विकसित होते भारत के साथ वे रहें ।पाकिस्तान के साथ नहीं। पाकिस्तान कंगाली के कगार पर खड़ा है। ऐसे में हमारा प्रयास होगा कि पाक अधिकृत लोगों की भावना का हम सम्मान करें। उक्त बातें केंद्र सरकार के भारी उद्योग मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने पत्रकारों से चंदौली में बातचीत करते हुए कहा।
डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि जम्मू कश्मीर की विधानसभा में आज भी लगभग 24 सीटें पाक अधिकृत कश्मीर के लिए रिक्त रखी की गई हैं। इसके अलावा लोकसभा की एक सीट भी वहां के लिए है। वहां की जनता पाकिस्तान के जुल्म से ऊब गई है और भारत की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रही है। पाक अधिकृत कश्मीर हमारा था, हमारा है, हमारा ही रहेगा।
अखिलेश का मोदी पर प्रहार से संबंधित सवाल पर डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि विपक्ष के समझदार लोगों को इन बातों पर भी ध्यान देना होगा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से विश्व में भारत की साख दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। विश्व हमारी तरफ उम्मीद भरी नजरों से देखता है। भारत एक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है यह प्रधानमंत्री मोदी जी का ही प्रयास है।
लालू के भ्रष्टाचार के सवाल पर डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि लालू यादव खुद भ्रष्टाचारी हैं उनके मुंह से भ्रष्टाचार संबंधी सवाल शोभा नहीं देता।