गांव की मूलभूत समस्याओं को दूर करना मेरी प्राथमिकता सुशील सिंह
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
सरकार का नौवां साल पूर्ण होने पर विकास कार्यो पर चर्चा के लिए रविवार को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह कार्यकर्ताओ संग धानापुर क्षेत्र के कवई पहाड़पुर व रायपुर बभनियांव गांव में ग्रामीणों से जनसंपर्क किया।मौके पर भाजपा सरकार के विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं व उपलब्धियों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया।
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि पार्टी विकास को ही अपना मूल एजेंडा मानती है।आज गांवो में सड़क,पानी, बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं को दूर किया जा रहा है।गांव के गरीब परिवार के घर मे गैस, शौचालय, आवास देने का काम हो रहा है।योजनाओं का लाभ यदि आपको नहीं मिल रहा है तो इसके लिए आप सेकेट्री से मिलकर योजनाओं का लाभ लेने का काम करे।यदि कोई अधिकारी आपकी बात नहीं सुन रहा है तो मेरा प्रयास होगा कि आपके घर पर अधिकारी जाकर आपकी समस्या का निदान करेंगे।गांवो में मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता पर दूर किया जा रहा है।गांव के गलियों व रास्तों का पक्कीकरण कर विकास से जोड़ने का काम हो रहा है।इस मौके पर पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली, विजय यादव, राजनाथ गोड़, खुर्शीद आलम, सुदर्शन बिन्द, शिवमुरत बिन्द सचनू बिन्द, मनोरंजन पाण्डेय, अवधेश सिंह, रामेश्वर सिंह, राजेश तिवारी, प्रभुनाथ मौर्या , अंगद बिन्द, शिवमूरत बिन्द, संजय बिन्द,विजय यादव, राजनाथ गोड़, खुर्शीद आलम, दुलारे बिन्द, सर्बजीत सिंह आदि रहे।