देवेन्द्र कुमावत को मिला बेस्ट एंकरिंग अवार्ड

21 मार्च को शहर के एक बड़े होटल में रेडियो सुरीला फड़का द्वारा एक विशाल संगीतमय प्रोग्राम सुनहरी यादें सीज़न 10 के रूप में आयोजित किया गया।
जिसमें राजस्थानी फिल्मों के जानेमाने कलाकार श्री विजय मेनोरिया(RJ विजय) ने इस खूबसूरत प्रोग्राम का आयोजन उन नवोदित कलाकारों को प्रोत्साहन हेतु आयोजित किया जो संगीत में अपना एक स्थान बनाना चाहते हैं।RJ देव और RJ मीनाक्षी ने शानदार एंकरिंग से इस प्रोग्राम को और भी खूबसूरत बना दिया।
इस प्रोग्राम में बहुत से कलाकार राजस्थान के बाहर से भी अपनी प्रस्तुतियां देने पहुँचे।
कलाकारों में Adv दीप्ति शर्मा,अनिल कुमार,अतुल माथुर,अतुल श्रीवास्तव,रितिका श्रीवास्तव, डॉ अज़ीम,हेमलता सिन्हा,कोकिला जैन,मंजू माहेश्वरी, अर्चना शर्मा,राजेन्द्र गर्ग,राजेन्द्र सिंह,राम शर्मा,सीमा शाह,शरद व्यास, सुमन माथुर,निशा राव, सुरेखा मित्तल,सुरेन्द्र कुमार, उर्मिला न्याति,कनिका मेहरिया,गिरीश जोशी,डॉ निशा अग्रवाल, नारायण अग्रवाल, प्रियंका शर्मा,प्रीति देशाई,बद्री सुथार, शैलेन्द्र पांचाल, सुनीता एरन, नवीन कुमार, धीरेंद्र,रामनिवास सोनी,दीपक शेखावत प्रमुख रहे।
EAZY गारमेंट्स से धर्मेंद्र जी द्वारा सभी कलाकारों को गिफ्ट हैंपर दिया।मुख्य अतिथि श्री दिवाकर आचार्य जी (RED FM राजस्थान हेड)ने सभी कलाकारों को बधाई दी।
अंत मे RJ विजय,RJ मीनाक्षी और RJ देव ने सभी कलाकारों को मोमेंटो देकर सम्मान दिया।