बॉक्सिंग ड्रेस व ग्लव्स पाकर बॉक्सरों का चेहरा खिल उठा

सच की दस्तक स्पोर्टस डेस्क चन्दौली
आज न्यू सेंट्रल कॉलोनी स्थित शास्त्री जन्मस्थली पार्क में चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन (नन्द बॉक्सिंग एकेडमी) के बॉक्सिंग खिलाड़यों को बॉक्सिंग किट एवं ग्लव्स वितरण किया गया। चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिलामहासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि वनारस में हुए मंडल प्रतियोगिता में खिलाड़यों द्वारा बिना इक्यूपमेंट,ड्रेस के जनपद के खिलाड़यों द्वारा अच्छे प्रदर्शन के बाद समाजसेवी लालबरत चौहान ने 14 बॉक्सिंग ड्रेस एवं 2 ग्लव्स जरूरतमंद तथा उत्कृष्ट बॉक्सरों को 14 बॉक्सिंग किट एवं 2 ग्लव्स दिए।लालबरत चौहान ने कहा कि नन्द बॉक्सिंग एकेडमी के खिलाड़यों ने जनपद का नाम खेल के क्षेत्र में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर गौरावनवीत कर रहे है जिससे हमसब जनपदवासियों को खुशी होती है,आगे भी इन खिलाड़ियों की मदद की जाएगी। इस अवसर पर सुहैल,पीहू,दिव्य प्रकाश,जया, संजना,गुड़िया,ओम,आदिति,काजल,पीयूष,हैप्पी,विशाल को खेल सामग्री बाटी गयी।