छात्राओं में बांटी गई पानी की बोतलें
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चन्दौली
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जीजीआईसी सैयदराजा में तपन भरी गर्मी में डॉ. सुभद्रा कुमारी के द्वारा प्रोफेसर ओम प्रकाश शुक्ल प्राचार्य नेशनल डिफेंस एकेडमी (खडगवासला, पुणे) व यज्ञनारायण पांडेय के सौजन्य से छात्राओं में पानी की बोतलें बांटी गई।
जानकारी के अनुसार राजकीय बालिका इंटर कालेज में कार्यरत सहायक अध्यापिका डॉ. सुभद्रा कुमारी ने भीषण पड़ रही गर्मी में छात्राओं को पीने का पानी आसानी से मिल सके इसके लिए उन्होंने निवेदन किया था। इससे प्रभावित होकर प्रोफेसर ओम प्रकाश शुक्ल ने बच्चियों को पानी पीने के लिए सहयोग राशि
संस्कृत भारती वाराणसी,(पूर्व अध्यक्ष)यज्ञनारायण पांडेय के माध्यम से दिया।
इसके उपरांत डॉ.सुभद्रा कुमारी द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं के मध्य में पानी की बोतलें बांटी गई।पानी के बोतलें पाकर बच्चियां चहक उठी।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा गोस्वामी मौजूद रहीं।